हेलो दोस्तों बहुत दिनों से कुछ लिखना चाहता था पर मन मै डर सा रहता है की कोई देखेगा तो क्या कहेगा पर आज मन में ठान लिया है की आज से डायरी लिखनी स्टार्ट करूंगा चाहे लोग जो कहे। वैसे भी मेरे जानने वाले तो ब्लॉग पड़ते नहीं है उन्हें तो सिर्फ फेसबुक और व्हाट्सप्प के अलावा किसी चीज की जानकारी नहीं रहती वैसे भी उनके बारे में भी पता नहीं उन्हें किसने बता दिया। तो वैसे तो मैं एक स्टोरी लिखना चाहता हूँ पर स्टोरी थोड़ी अजीब सी है कुछ मेरे साथ हुआ है कुछ मेरी इमेजिनेशन। हाँ मेने तो इसका एक टाइटल भी सोचा ह "An Unmarried Teacher "