Posts

Showing posts from March, 2018

MY DREAM MY BOOK

हेलो दोस्तों  बहुत दिनों से कुछ लिखना चाहता था पर मन मै डर सा रहता है की कोई देखेगा तो क्या कहेगा पर आज मन में ठान लिया है की आज से डायरी लिखनी स्टार्ट करूंगा चाहे लोग जो कहे।   वैसे भी मेरे जानने वाले तो ब्लॉग पड़ते नहीं है उन्हें तो सिर्फ फेसबुक और व्हाट्सप्प के अलावा किसी चीज की जानकारी नहीं रहती वैसे भी  उनके बारे में भी पता नहीं उन्हें किसने बता दिया।  तो वैसे तो मैं एक स्टोरी लिखना चाहता हूँ पर स्टोरी थोड़ी अजीब सी है कुछ मेरे साथ हुआ है कुछ मेरी इमेजिनेशन।  हाँ मेने तो इसका एक टाइटल भी सोचा ह "An Unmarried Teacher "